Ramgarh : रामगढ़ के राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

 

रामगढ़ : भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय स्थानीय कार्यालय एमएसएमई विकास कार्यालय, रांची द्वारा राधा गोविन्द विश्वविद्यालय, रामगढ़ में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रामगढ़ जिले के स्थानीय उद्यमियों तथा भावी उद्यमियों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देना था। कार्यक्रम में 70 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं जानकारी प्राप्त किया।

हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया 

रामगढ़ राधा गोविन्द विश्वविद्यालय की उप कुलपति, डॉ रश्मी ने स्वागत संबोधन किया। रांची  विकास कार्यालय सहायक निदेशक, गौरव ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। प्रतिभागियों को दिलीप महली, एलडीएम, रामगढ़, ने झारखंड सरकार द्वारा उद्यमियों के विकास हेतु उपलब्ध योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने उद्यमियों के विकास हेतु उपलब्ध ऋण सुविधाओं के बारे में, आवेदन की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिया। भूषण कुमार, बीईसी, एमएमएलकेयूवीबी, रामगढ़ ने अपना विशेष मंतव्य उद्यमियों के समक्ष रखा। रवि साहू रामगढ़ के सफल उद्यमी ने सभी प्रतिभागियों को स्वरोजगार की स्थापना हेतु प्रेरित किया तथा उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

उज्जवल भविष्य की कामना की

गौरव, सहायक निदेशक, एम.एस.एम.ई.-विकास कार्यालय, रांची ने प्रतिभागियों को उद्यम पंजीकरण एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से बताया तथा उनके प्रश्नों का उचित जवाब दिया, साथ ही उन्होंने भावी उद्यमियों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आवाहन किया। एमएसएमई विकास कार्यालय, रांची के यशमेंद्र कुमार, आशुलिपिक ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में संपूर्ण सहयोग किया। अविनाश कुमार, फैकल्टी, राधा गोविन्द विश्वविद्यालय, रामगढ़ उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इसे भी पढ़ें : Bokaro : आउटसोर्सिंग कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: छात्रों के भविष्य से न खेले कोल्हान विश्वविद्यालय – युवा जदयू ने किया प्राचार्य का घेराव, सुधारात्मक कार्रवाई की मांग

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  कोल्हान विश्वविद्यालय में 2017 से लेकर 2024 तक के विभिन्न सत्रों के स्नातक छात्रों के लिए अनिवार्य GE-1 और GE-2 विषयों की परीक्षाएं लंबे समय तक आयोजित…


Spread the love

Baharagoda : JPSC की परीक्षा में 108 वां रैंक प्राप्त कर कुंदन ने बहरागोड़ा का बढ़ाया मान

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखण्ड के राजलाबांध गांव के रहने वाले समाजसेवी सह व्यवसायी गजेंद्र सिंह और शकीला देवी के छोटे पुत्र कुंदन कुमार सिंह ने झारखंड लोक सेवा…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *