Bokaro: उपायुक्त ने की भूमि संरक्षण सर्वेक्षण विभाग की समीक्षा, लाभार्थियों को चिन्हित कर योजना से लाभ देने के दिए निर्देश

Spread the love

बोकारो: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त विजया जाधव ने भूमि संरक्षण सर्वेक्षण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की. इस बैठक में डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसरी, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे.

समीक्षा के दौरान योजनाओं की प्रगति पर चर्चा

उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में छोटे एवं सीमांत कृषकों, महिला स्वयं सहायता समूहों और कृषक समूहों को पंप सेट वितरण की योजना की जानकारी ली. जिला भूमि संरक्षण सर्वेक्षण पदाधिकारी अंजली राय ने बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न क्षमताओं के पंप सेट लाभार्थियों को वितरित किए जाने हैं. 1.5 – 3.0 एचपी के पंप सेट 150 लाभार्थियों, 3.5 – 5.0 एचपी के 20 लाभार्थियों और 1.0 एचपी के सोलर पंप सेट 10 लाभार्थियों को दिए जाने हैं.
इसके अलावा, कृषि यांत्रिकीकरण के प्रोत्साहन हेतु मिनी ट्रैक्टर, पावर टीलर, रीपर और राईस ट्रांसप्लांटर जैसे उपकरणों के वितरण की योजना भी है. दोनों योजनाओं में लाभार्थियों की सूची जिला स्तरीय समिति से अनुमोदित कर ली गई है, लेकिन दर निर्धारण के लिए टेंडर प्रक्रिया लंबित है. उपायुक्त ने निदेशालय से पत्राचार कर जल्द समाधान निकालने का निर्देश दिया.

कृषक यंत्रों का वितरण भी प्राथमिकता पर

वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत 50 लाभार्थियों को ट्रैक्टर और 30 लाभार्थियों को कृषि यंत्र पैकेज प्रदान किया जाना है. हालांकि, इस योजना के तहत 39 आवेदन प्राप्त हुए हैं और पिछले वर्षों में भी लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया जारी है.

जल और मृदा संरक्षण योजनाओं का भी लिया जायजा

बैठक में मृदा और जल संरक्षण योजनाओं, बंजर भूमि और सरकारी-निजी तालाबों के जीर्णोद्धार/गहरीकरण की योजनाओं पर भी चर्चा की गई. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि लक्ष्यानुसार लाभार्थियों को चिन्हित किया जाए और संबंधित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए. बीडीओ और सीओ के साथ बैठक करके पात्रता संबंधी जानकारी भी ली जाएगी.

इसे भी पढ़ें : Bokaro: जनता दरबार में DRDA निदेशक ने सुनी आम जन की समस्याएं, कई मामलों का किया गया ऑन स्पॉट निष्पादन


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: दिशोम गुरु के निधन पर जमशेदपुर समाहरणालय में शोकसभा, उपायुक्त और अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर है। इस अवसर पर समाहरणालय…


Spread the love

Nagpur : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveनागपुर :  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। इस मामले में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *