
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने शनिवार को कंपनी के सेवा कार्य से सेवानिवृत्त होते हुए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया. यह कार्यक्रम यूनियन कार्यालय, टेल्को क्लब और फाउंड्री डिवीजन में आयोजित किया गया. समारोह की शुरुआत फाउंड्री डिवीजन में सुबह 10 बजे हुई, जहां कर्मचारियों और यूनियन के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धा और सम्मान के साथ विदाई दी.
सम्मान समारोह और पुरस्कार वितरण
यूनियन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महामंत्री आरके सिंह ने गुरमीत सिंह को शॉल, बुके, पगड़ी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर कमेटी मेंबर्स, ऑफिस बेयरर और आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे. महामंत्री आरके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गुरमीत सिंह ने हमेशा समय की पाबंदी और अनुशासन को महत्व दिया. उनका समर्पण और कार्यशैली सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.
प्रबंधन का आभार और सराहना
सेवानिवृत्त होने पर टाटा मोटर्स प्रबंधन ने भी गुरमीत सिंह के कार्यकाल को सराहा. टेल्को क्लब में आयोजित विदाई समारोह में प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी, जैसे सीएचआरओ सीताराम कांडी, वीपी विशाल बादशाह, प्लांट हेड सुनील तिवारी, एचआर हेड प्रणव कुमार और ईआर हेड सौमिक राय समेत कई विभागीय प्रमुखों ने भाग लिया. सीएचआरओ सीताराम कांडी ने गुरमीत सिंह के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने यूनियन और प्रबंधन के बीच तालमेल बैठाकर कंपनी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
उत्कृष्ट कार्यों की सराहना
वीपी विशाल बादशाह ने कहा कि गुरमीत सिंह और आरके सिंह के नेतृत्व में टाटा मोटर्स ने कई उपलब्धियां हासिल कीं. विशेष रूप से सुरक्षा और जीडीसी मीटिंग्स में उनके द्वारा दिए गए सुझाव हमेशा याद रखे जाएंगे. संस्थापक दिवस और रक्तदान जैसे कार्यक्रमों में उनके योगदान को भी सराहा गया.
गुरमीत सिंह की सेवानिवृत्ति यात्रा
गुरमीत सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान संघर्ष और मेहनत से एक लंबा सफर तय किया. उन्होंने बताया कि 2008 में वह कमेटी मेंबर बने और फिर 2016 में महामंत्री बने. बाद में उन्हें अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अनुशासन और समय के पाबंद रहने को दिया और यूनियन के पूरे टीम का आभार जताया.
सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में विदाई
अध्यक्ष गुरमीत सिंह की विदाई में एक जुलूस का आयोजन किया गया, जिसमें ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ उनकी सेवा का सम्मान किया गया. खुली जीप में सवार होकर गुरमीत सिंह और उनके साथी महामंत्री आरके सिंह जुलूस के रूप में उनके आवास तक पहुंचे. इस दौरान बधाई देने वालों का तांता लगा रहा और माहौल उत्सवपूर्ण हो गया.
समाज के लिए प्रेरणा स्रोत
गुरमीत सिंह की विदाई समारोह एक ऐतिहासिक अवसर था, जो उनके समर्पण, नेतृत्व और अनुशासन को प्रदर्शित करता है. यह न केवल उनके करियर का समापन था, बल्कि उन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी था, जो अपने कार्य में सच्ची प्रतिबद्धता और ईमानदारी से समर्पित रहते हैं.
टर्स की यूनियन के सदस्यों ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: राजनगर में सत्यम स्टील में भीषण आग, लाखों का नुकसान