Chandil: श्रीराम की भक्ति में डूबेगा चांडिल, विशाल शोभायात्रा की तैयारी पूरी

Spread the love

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र स्थित चांडिल के पुराने पेट्रोल पंप हनुमान मंदिर से आगामी 6 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा सह बाइक रैली निकाली जाएगी. इस आयोजन की घोषणा श्रीराम सनातन समिति चांडिल द्वारा प्रेस वार्ता में की गई.

शंखनाद के साथ निकलेगी शोभायात्रा, 25 हजार रामभक्तों के जुटने का दावा

समिति के अनुसार, यह भव्य शोभायात्रा चांडिल स्टेशन (पुराना पेट्रोल पंप) से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई सिंहभूम कॉलेज चांडिल मोड़ स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगी. इस दौरान प्रभु श्रीराम की 21 फीट ऊंची तस्वीर की पूजा की जाएगी. आयोजकों ने दावा किया है कि इस शोभायात्रा में करीब 25 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे.

महिलाओं की बढ़ी भागीदारी, पारंपरिक वेशभूषा में दिखेंगी मातृशक्ति

हर वर्ष की तुलना में इस बार शोभायात्रा में महिलाओं की भागीदारी अधिक देखने को मिलेगी. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र से हजारों महिलाएं पारंपरिक परिधान में शामिल होकर महारानी लक्ष्मीबाई व दुर्गावती की भांति अपने धर्म की रक्षा का संदेश देंगी.

झांकियों और भव्य सजावट का रहेगा आकर्षण
शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण आंध्रप्रदेश की झांकी, 21 फीट ऊंची श्रीराम भगवान की तस्वीर, 11 फीट ऊंची भारत माता की प्रतिमा, श्रीराम दरबार, डंका और आधुनिक डी.जे. रहेंगे. रामभक्त भक्ति संगीत की धुनों पर थिरकते नजर आएंगे.

यात्रा की सफलता के लिए विशेष तैयारियां

यात्रा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए श्रीराम सनातन समिति चांडिल अनुमंडल ने करीब 300 कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हैं. यातायात और विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं.

हिंदू परिवारों से सहभागिता की अपील

समिति ने समस्त हिंदू परिवारों से आग्रह किया है कि वे इस भव्य शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लें और हिंदू एकता को सुदृढ़ करें. प्रत्येक परिवार से कम से कम एक व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गई है.

प्रेस वार्ता में प्रमुख सदस्य रहे उपस्थित

प्रेस वार्ता में समिति के महासचिव नवीन महंती, महामंत्री विमलेश मंडल, सचिव छोटू प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष सूरज मिश्रा, सजल कर्मकार, राहुल नाग, सुदीप्त पॉल, शशि मिश्रा, जगदीश पोद्दार, उदित गुप्ता, प्रवीर सिंह, मिथुन रूहीदास आदि प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे.

 

इसे भी पढ़ें : Chaiti Chhath 2025: उदयमान सूर्य को अर्ध्य देकर छठ व्रतियों का कठिन उपवास पूरा, आस्था के साथ हुआ समापन


Spread the love

Related Posts

Potka: ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया, गांव में घूम रहा फर्जी प्रधान

Spread the love

Spread the loveपोटका:  ग्वालकाटा पंचायत अंतर्गत मोहनाडीह गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को पोटका अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि दुबई टुडू नामक व्यक्ति फर्जी…


Spread the love

Jharkhand: मानहानि केस में उलझे Rahul Gandhi, कल कोर्ट ने दिया पेशी का आखिरी मौका

Spread the love

Spread the loveचाईबासा:  कांग्रेस नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 6 अगस्त को चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा। यह आदेश…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *