
जमशेदपुर: कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो डैम में शुक्रवार की शाम नहाने के दौरान दो युवकों की डूबकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान परसुडीह गोलपहाड़ी निवासी आशीष और गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी अमरजीत के रूप में की गई है. दोनों अपने साथियों के साथ घूमने के लिए डोबो डैम पहुंचे थे.
नशे की लापरवाही बनी जानलेवा
सूत्रों के अनुसार, आशीष और अमरजीत ने डैम किनारे बैठकर नशा किया, जिसके बाद सभी साथी डैम में नहाने उतर गए. इसी दौरान दोनों युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. साथ में मौजूद अन्य युवकों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह दोनों को बाहर निकाला गया. घटना के तुरंत बाद दोनों को गंभीर हालत में टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.
इलाज में देरी का आरोप, अस्पताल में हंगामा
मृतकों के परिजनों ने टीएमएच प्रशासन पर इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने यह भी कहा कि समय पर उपचार मिल जाता तो शायद युवकों की जान बचाई जा सकती थी.
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा जाएगा
घटना की जानकारी मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पूछताछ शुरू कर दी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस नशे और अन्य कारणों की भी जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दो दिनों से लापता युवक का शव नदी में मिला, जांच में जुटी पुलिस