
गम्हरिया : श्री श्री दक्षिणा भद्रकाली मंदिर समिति सातबोहनी जमालपुर के सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल सांसद जोबा माझी से मिले. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंप क्षेत्र में उत्पन्न पेयजल संकट से अवगत कराया. साथ ही जल समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए मंदिर परिसर में डीप बोरिंग निर्माण कराने की गुहार लगायी गयी. प्रतिनिधिमंडल में शंकर लोहार, पूर्व पार्षद असित माझी, सुनील सोरेन, दीपक महतो, महेंद्र लोहार आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: ईचागढ़ में दलमा से आ रहे हाथियों ने बढ़ाई चिंता, ग्रामीणों की रातें भयभीत