
पोटका : खैरपाल के बंगाल क्लब में स्थित मां दुर्गा के मंदिर में बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा बांग्ला नव वर्ष के उपलक्ष में पूजा अर्चना कर दिन का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही, इस दौरान उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को बांग्ला नव वर्ष की बधाई देते हुए खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दी । इस दौरान मृणाल कांतिपाल एवं जय श्री ने बताया कि हम सब बांग्ला नव वर्ष बड़े ही धूमधाम के साथ मना रहे हैं । वहीं उन्होंने कहा कि नववर्ष की शुरुआत माता के चरणों में पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया । साथ ही कहा कि नव वर्ष सभी के जीवन में सुख,समृद्धि,शांति लाये, क्षेत्र में खुशहाली बनी रहे इसी मनोकामना के साथ उपस्थित लोगों को चना, गुड़ एवं शरबत का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से संजय साव,गौरांग साव, राजु पाल, विद्दुत पाल, बलराम दास, अरविंद पाल, मधु दास, जगदीश पाल आदि उपस्थित रहें।
इसे भी पढ़ें : Baharagora : भूतिया पंचायत में सोलर जलमीनार छह महीने से खराब, पेयजल समस्या