
आदित्यपुर: नेशनल हेराल्ड अख़बार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व—राहुल गांधी और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी—पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में सरायकेला जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को आकाशवाणी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया.
कांग्रेस ने जताया विरोध
प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ईडी को राजनीतिक औजार के रूप में इस्तेमाल कर रही है और बिना किसी ठोस आधार के कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की साजिश रच रही है.
उन्होंने चेतावनी दी कि जब सत्ता बदलेगी, तब हर एक गलत कार्रवाई का हिसाब लिया जाएगा.
‘नेशनल हेराल्ड’ की भूमिका
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार की ऐतिहासिक भूमिका को रेखांकित किया. जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि यह अखबार कांग्रेस पार्टी के विचारों, संघर्ष और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने वाला माध्यम रहा है. गांधी परिवार ने इस समूह को अपने खून-पसीने से खड़ा किया.
उन्होंने कहा कि यंग इंडिया एक अलाभकारी संस्था है, जो अखबार का संचालन करती है और इसे सरकार के इशारे पर दबाने की कोशिश की जा रही है.
कांग्रेस की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने साफ किया कि कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर लोकतंत्र के खिलाफ हर साजिश का विरोध करेंगे. ईडी की तानाशाही कार्यवाही को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा.
शामिल हुए ये प्रमुख कार्यकर्ता
प्रदर्शन में जिला महासचिव खिरोड़ सरदार, जिला कार्यसमिति सदस्य राणा सिंह, जिला उपाध्यक्ष ऋषि मिश्रा, युवा कांग्रेस प्रभारी राकेश साहू, नगर युवा अध्यक्ष राजू लोहार, महासचिव कुणाल राय, सेवा दल अध्यक्ष मुन्ना सिंह, अरुण पांडेय, पूर्व नगर अध्यक्ष अवधेश सिंह, रिजवान खान, जिला सचिव विनय झा, मन्नू तिवारी, मिसर बंसरिया, झरना मन्ना, संगीता प्रधान, रवि कुमार, अंजनी तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: BJP के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का पुतला फूंका