
जमशेदपुर: अनुमण्डल पदाधिकारी, धालभूम शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वादों के निष्पादन को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में न्यायालयों द्वारा निर्गत D/W (डिटेनशन वारंट) एवं B/W (बॉन्ड वारंट) पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया.
एसडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी संबंधित पदाधिकारी न्यायालय द्वारा निर्गत वारंटों पर समयबद्ध कार्रवाई करें ताकि लंबित वादों के निष्पादन में तेजी लाई जा सके.
थाना प्रभारियों को निर्देश: कार्रवाई कर समय पर दें रिपोर्ट
बैठक में मौजूद सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे नीलाम पत्र वादों से संबंधित न्यायालयों से प्राप्त वारंटों पर प्राथमिकता से कार्रवाई करें. साथ ही, किए गए अनुपालन की रिपोर्ट यथाशीघ्र संबंधित न्यायालय में जमा करना सुनिश्चित करें.
उच्चस्तरीय भागीदारी, जिला स्तर के पदाधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी मोजाहिद अंसारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री चन्द्रजीत सिंह, पुलिस उपाधीक्षकगण तथा क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे.
बैठक का उद्देश्य न केवल लंबित मामलों के निष्पादन में गति लाना था, बल्कि प्रशासनिक समन्वय को भी सशक्त करना है ताकि विधि व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर को औद्योगिक शहर घोषित करने के झारखंड सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई