Ramgarh: ऑपरेशन सिंदूर ने जगाया देशभक्ति का ज्वार, रामगढ़ में तिरंगा यात्रा के जरिए वीर जवानों को सलाम

Spread the love

रामगढ़: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में देशभक्ति का उत्साह चरम पर है. इसी क्रम में झारखंड के रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू क्षेत्र में वीर जवानों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस जनजुलूस में सैकड़ों लोग हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के नारों के साथ शामिल हुए.

नारों से गूंजा कुजू
‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’, ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. तिरंगा यात्रा कुजू ट्रांसपोर्ट नगर से शुरू होकर कुजू बस्ती होते हुए डटमा मोड़ तक पहुँची. इस यात्रा ने जनमानस में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया.

वक्ताओं ने किया सेना के साहस को नमन
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सैन्य शक्ति का लोहा पूरी दुनिया को मनवाया. पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर करारा जवाब देना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है. तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम सभी वीर जवानों के शौर्य को नमन कर रहे हैं.

राजनीतिक और सामाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस यात्रा में अनेक राजनीतिक और सामाजिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधियों में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा, खिरोधर साहू, कुजू पश्चिमी मुखिया जयकुमार ओझा, दक्षिणी मुखिया राकेश कुमार ‘रॉक’, पूर्वी पूर्व मुखिया अशोक कुमार, बड़का चुंबा मुखिया राजेंद्र कुशवाहा शामिल थे.

इसके अलावा काशीनाथ महतो, खुशीलाल महतो, जागेश्वर प्रजापति, रतन प्रसाद साहू, धनंजय सिंह, संजय महतो, संजय अग्रवाल, हरेंद्र सिंह, कृष्णा तिवारी, राजेश प्रसाद कुशवाहा, विवेक गुप्ता, डिंपल प्रजापति, दशरथ प्रसाद, केसरी बाल गोविंद बेदिया, सुधीर सिंह, संजीत कुमार, सूरज महतो, पंचित महतो, शंकर महतो, उमेश चंद्र पटेल, प्रकाश केसरी, ऋषभ सहाय, शांति देवी, कौशल्या देवी, मुकेश अगरिया, प्रमोद पांडे, अनिल अग्रवाल, राजेंद्र केसरी, अशोक गुप्ता, अशोक यादव, फुलेश्वर साहू, रामकुमार साहू, सुखदेव सोनी, सोनू केसरी, संदीप मेहता सहित सैकड़ों स्थानीय नागरिक शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: न्यायिक पहल, जेल के भीतर लगी अदालत – बंदियों के अधिकारों की पड़ताल


Spread the love

Related Posts

homage to shibu soren : शिबू सोरेन का जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति, वे पिता तुल्य रहे : रघुवर दास

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर : झारखंड आंदोलन के अगुआ, दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन जी के निधन से मर्माहत हूं। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। वह मेरे पिता तुल्य…


Spread the love

tribute : गुरुजी के निधन से झारखंड की राजनीति में बड़ा शून्य उत्पन्न हुआ: सरयू राय

Spread the love

Spread the loveरांची/जमशेदपुर :  जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सांसद शिबू सोरेन के निधन को मर्माहत करने वाला बताया है। यहां…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *