
रांची: अलकायदा, जिसे दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठनों में से एक माना जाता है, ने झारखंड की राजधानी रांची और लातेहार में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर खोलने की साजिश रची थी. अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट (AQIS) झारखंड में अपना नेटवर्क तैयार करने और युवाओं को अपने संगठन से जोड़ने की कोशिश में जुटा था. इन युवाओं को झारखंड के जंगलों में ट्रेनिंग देने की योजना बनाई गई थी.
हालांकि, झारखंड आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने अलकायदा की इस खतरनाक साजिश को विफल कर दिया.
लोहरदगा से शाहबाज की गिरफ्तारी ने खोले राज
झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मिलकर 10 जनवरी 2025 को लोहरदगा से शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी के बाद एक्यूआईएस के मंसूबे उजागर हुए. शाहबाज ने बताया कि रांची के चान्हो और लातेहार के चंदवा बॉर्डर पर स्थित नकटा पहाड़ को आतंकी ट्रेनिंग सेंटर बनाने के लिए चुना गया था.
नकटा पहाड़ के जंगलों में एटीएस की जांच
चान्हो और नकटा पहाड़ के घने जंगलों में आतंकी ट्रेनिंग कैंप खोलने की तैयारी की जा रही थी. यहां हथियार भी मंगाए जा रहे थे. शाहबाज से मिले इनपुट के आधार पर एटीएस ने नकटा पहाड़ की जांच तेज कर दी है. एटीएस यह पता लगाने में जुटी है कि आतंकियों को ट्रेनिंग देने में कौन लोग मदद कर रहे थे.
15 लोगों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
रांची और अन्य जिलों के 15 संदिग्धों को एटीएस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. इनसे पूछताछ में पता चला कि अलकायदा के सरगना अब्दुल रहमान कटकी ने रांची, जमशेदपुर, गुमला और लोहरदगा के युवाओं को आतंकवाद का प्रशिक्षण दिया है. कटकी पर युवाओं को देशद्रोह के लिए भड़काने और उन्हें संगठन में शामिल करने का भी आरोप है.
अगस्त 2024 में लोहरदगा में हुई थी छापेमारी
अगस्त 2024 में एटीएस ने लोहरदगा के कुड़ू और हेंजला कौवाखाप गांव में छापेमारी की थी. इस दौरान इल्ताफ अंसारी की तलाश की गई, लेकिन वह फरार हो गया. छापेमारी में 2 हथियार और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए थे.
झारखंड मॉड्यूल के तहत गिरफ्तारियां
अलकायदा के झारखंड मॉड्यूल को तैयार करने में जुड़े कई लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. इनमें रांची के डॉ. इश्तियाक अहमद, हजारीबाग के फैजान अहमद, लोहरदगा के इल्ताफ अंसारी और चान्हो के मो. मोदब्बिर, मो. रिजवान, मुफ्ती रहमतुल्लाह मजहिरी, मतिउर रहमान, एनामुल अंसारी और शाहबाज शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: टुसू पर्व पर मुर्गा पाड़ा का आयोजन, देखें झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर