Saraikela: जेल से रिहा हुए भूषण पहाड़िया, समुदाय में खुशी की लहर – पूजा स्थल को बचाने के चक्कर में हुआ था केस

Spread the love

चांडिल: चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आसनवनी पंचायत के बिरिगोड़ा गांव के पारंपरिक लाया भूषण पहाड़िया की रिहाई से उनके समर्थकों और पूरे आदिवासी समुदाय में हर्ष की लहर दौड़ गई है. भूषण पहाड़िया को जांताल पूजा स्थल को बचाने के संघर्ष के कारण झूठे मुकदमे में फंसाकर एक माह नौ दिन तक जेल में बंद रखा गया था. सोमवार को रिहा होने पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया गया और स्कूली बच्चों के बीच चॉकलेट भी बांटी गई.

भूषण पहाड़िया जांताल धर्मथान नामक पारंपरिक पूजा स्थल को कब्जाधारियों और भूमाफिया से बचाने के लिए लंबे समय से संघर्षरत हैं. यह स्थल आदिवासी संस्कृति, धार्मिक आस्था और परंपरा का जीवित प्रतीक है, जिसे भूमाफिया सिंडिकेट और सत्ताधारी तत्वों द्वारा हड़पने की कोशिश की जा रही है. भूषण ने पूर्वजों की परंपरा को बचाने के लिए कोई समझौता नहीं किया, न डरने की राह अपनाई और न ही किसी प्रलोभन को स्वीकार किया.

Advertisement

रिहाई के बाद अपने संक्षिप्त संबोधन में भूषण पहाड़िया ने भावुक शब्दों में कहा –
“तुम डरा सकते हो. लालच दे सकते हो. झूठा मुकदमा दर्ज करवा सकते हो. जेल में डाल सकते हो.
लेकिन हम अपनी पारंपरिक जांताल पूजा स्थल को किसी को कब्जा करने के लिए नहीं देंगे.”

भूषण पहाड़िया की रिहाई के मौके पर दर्जनों समुदायजन उपस्थित रहे. उनमें छतर पहाड़िया, मंगल पहाड़िया, गणेश पहाड़िया, जागरण पाल, गिडू माझी, चैतन पहाड़िया, जितु पहाड़िया, बुधनी पहाड़िया, गुरुचरण कर्मकार, गुरवा पहाड़िया, सोमवारी पहाड़िया, भारती पहाड़िया, बासंती पहाड़िया, सूर्य मोहन सिंह सरदार और गुरुचरण पहाड़िया जैसे प्रमुख नाम शामिल रहे. सभी ने भूषण के संघर्ष को न्यायसंगत बताते हुए कहा कि यह केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे समुदाय का आत्मसम्मान और आस्था का विषय है.

भूषण पहाड़िया की रिहाई तो हो गई, लेकिन सवाल यह है कि क्या जांताल पूजा स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित हो चुकी है? समुदाय ने प्रशासन से मांग की है कि इस पारंपरिक स्थल की विधिवत सुरक्षा और संरक्षण हेतु ठोस उपाय किए जाएं. साथ ही, इस स्थल को “आदिवासी धार्मिक धरोहर” घोषित कर विधिक सुरक्षा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी बाहरी ताकत इस पर कब्जा न कर सके.

 

इसे भी पढ़ें : Gamharia: गांवों में गूंजेगा रोजगार का स्वर, मशरूम और शहद उत्पादन बनेंगे ग्रामीण अर्थव्यवस्था के आधार

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Bahragora: बहरागोड़ा नवोदय विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ, मातृभाषा को अपनाने की अपील

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा:  बहरागोड़ा प्रखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण…


Spread the love

Jamshedpur: ओलचिकी लिपि और पारंपरिक वाद्ययंत्र की शिक्षा से जुड़ेगी नई पीढ़ी, टाटा स्टील फाउंडेशन की पहल

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जिले के ग्रामीण क्षेत्र काचा में रविवार को ओल इतुल आसड़ा की शुरुआत हुई। यहां ओलचिकी लिपि के माध्यम से संताली भाषा और साहित्य सिखाया जाएगा। बच्चों…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *