
देवघर: मोहनपुर में हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है. एक ओर जहां गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने घटना के तुरंत बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मृतकों की संख्या 18 बताई, वहीं जिला प्रशासन ने साफ किया कि अब तक छह लोगों की जान गई है—पांच कांवरिये और एक बस ड्राइवर.
इस पर गोड्डा के पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुरकान अंसारी ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सांसद द्वारा दी गई सूचना पूरी तरह भ्रामक और तथ्यहीन है. फुरकान के अनुसार, जब खुद प्रशासन ने मृतकों की संख्या छह बताई है, तो 18 की बात करना सिर्फ डर और भ्रम फैलाने जैसा है.
उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब सांसद दुबे ने बिना पुष्टि के बयान दिया हो. कभी संसद में, तो कभी सोशल मीडिया पर, वे बार-बार ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर सस्ती लोकप्रियता बटोरने की कोशिश करते हैं. लेकिन इस बार मामला बेहद संवेदनशील है.
फुरकान ने कहा कि हादसे के तुरंत बाद इस तरह की भ्रामक जानकारी से ना सिर्फ जनभावनाएं आहत होती हैं, बल्कि कांवर यात्रा जैसी धार्मिक आस्थाओं से जुड़ी प्रक्रिया में डर और अफवाह फैलती है. इससे शोकाकुल परिवारों पर और भी मानसिक दबाव पड़ता है.
उन्होंने मांग की कि सांसद को अपने बयान को तुरंत सुधारना चाहिए और जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए. साथ ही जनप्रतिनिधियों से अपील की कि ऐसे वक्त में संयम और सच्चाई से बोलना चाहिए, न कि झूठ को हवा देकर दुख को और गहरा करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बिना तलाक दूसरी शादी पर फंसे टाटा स्टीलकर्मी, अस्पताल की स्लिप से हुआ भंडाफोड़