
मुंबई : कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले कपिल शर्मा हाल ही में एक मुश्किल दौर से गुजरे। कनाडा में उनके नए खुले कैफे Caps Cafe पर कुछ दिन पहले हमला हुआ था। अब कपिल ने पहली बार इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक सशक्त मैसेज भी दिया है।
हमले के बाद दोबारा खोला कैफे
कपिल शर्मा ने कनाडा में अपना इंडियन स्टाइल कैफे कुछ हफ्ते पहले शुरू किया था। लेकिन 10 जुलाई को अचानक कैफे में फायरिंग हुई, जिससे सब हैरान रह गए। हमले के बाद कपिल ने थोड़े समय के लिए कैफे बंद कर दिया था, लेकिन अब उन्होंने दोबारा इसे शुरू कर दिया है।
कपिल का जवाब – शांति और एकजुटता के साथ
हाल ही में कपिल ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें कनाडा की पुलिस और स्थानीय अधिकारी उनके कैफे में लंच करते नजर आ रहे हैं। कपिल ने इन्हें खास तौर पर आमंत्रित किया था।
वीडियो में क्या दिखा:
पुलिस और अफसर कैफे में इंडियन फूड का लुत्फ उठा रहे हैं
कपिल खुद सबको खाना परोसते नजर आए
माहौल पूरी तरह पॉजिटिव और गर्मजोशी भरा था
वीडियो के साथ कपिल ने लिखा – “थैंक यू मेयर ब्रेंडा लॉकी, सरे पुलिस सर्विस और सभी अधिकारियों का जो कैप्स कैफे में आए। अपना प्यार और सपोर्ट दिखाया। हम हिंसा के खिलाफ एकजुट हैं। हम आपके सच में आभारी हैं।”
इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। किसी ने लिखा, “ब्यूटीफुल पोस्ट कपिल सर, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।”
तो किसी ने कैफे की तारीफ करते हुए कहा, “एंबीयंस, ड्रिंक और खाना सब शानदार है।”
कपिल इस वक्त नेटफ्लिक्स पर अपने कॉमेडी शो में दिखाई दे रहे हैं, जिसमें हर हफ्ते नए सेलेब्स आते हैं। फैंस उनके शो को खूब पसंद कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Firing On Kapil Sharma’s Cafe: कपिल शर्मा के कनाडा वाले ‘कैफे’ पर चलीं गोलियां, कॉमेडियन ने कहा – हम हार नहीं मानेंगे