
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने का बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत अब शिक्षकों की भर्ती में बिहार के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह नियम चौथे शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) से लागू होगा, जो 2025 में आयोजित होगी। साथ ही, 2026 में होने वाली TRE-5 से पहले STET (Secondary Teacher Eligibility Test) का आयोजन भी होगा। नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार 2005 से शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है, और इस नीति से बिहार के युवाओं को अधिक अवसर मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें : Sad News : भागलपुर में सावन के आखिरी सोमवारी पर 5 कांवरियों की मौत, थाने में हंगामा, सड़क पर शव रख किया प्रदर्शन