
सरायकेला: श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर सरायकेला स्थित प्राचीन बाबा बुद्धेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर में लंबी कतारें लग गई थीं। श्रद्धालु जल अर्पण कर बाबा से अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते दिखे।
अंतिम सोमवारी के मौके पर मंदिर परिसर में 49वां सार्वजनिक विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया। इसमें हजारों भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों का कहना था कि बाबा का प्रसाद पाना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
इस आयोजन की जानकारी प्राचीन बाबा बुद्धेश्वर भक्त मंडल के सदस्य और नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि यह मंदिर काफी पुराना है और यहां सालभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। उनका मानना है कि बाबा के दर्शन से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
भंडारे और दर्शन के इस विशेष अवसर पर पूजा-पाठ और व्यवस्थाओं में कई स्थानीय लोग सक्रिय रूप से जुड़े रहे।
इनमें प्रमुख रूप से पुजारी असित दास, घटो दास, रिषु दास, अभिषेक चौधरी, संजय कुमार अग्रवाल, कैलाश चेतानी, हेमकांत मंडल, प्रहलाद साहू, विक्की साहू, लड्डू चौधरी, उज्ज्वल सामल, सुदर्शन मोदक और बाबा बुद्धेश्वर भक्त मंडल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।