Jharkhand: फिर जहरीला हो रहा दामोदर! सरयू राय ने बोकारो थर्मल पर लगाया बड़ा आरोप

Spread the love

बोकारो:  बोकारो थर्मल पावर स्टेशन (बीटीपीएस) पर एक बार फिर दामोदर नदी को प्रदूषित करने का गंभीर आरोप लगा है। पूर्व मंत्री और दामोदर बचाओ आंदोलन के संस्थापक सरयू राय ने दावा किया है कि पावर प्लांट से निकलने वाला राख और छाई सीधे कोनार नदी में गिराई जा रही है, जिससे दामोदर नदी में भारी प्रदूषण हो रहा है। सरयू राय ने बताया कि बोकारो थर्मल क्षेत्र के कुछ जागरूक नागरिकों ने उन्हें वीडियो और फोटो भेजे हैं, जिनमें राख और गंदगी कोनार नदी में गिरते हुए साफ दिख रही है। उन्होंने इसे “परेशान करने वाला” बताया और तुरंत बोकारो उपायुक्त को इसकी जानकारी दी।

उपायुक्त ने दिए कार्रवाई के निर्देश
राय के अनुसार, बोकारो उपायुक्त ने दूरभाष पर बातचीत में उन्हें भरोसा दिलाया कि कार्रवाई शुरू हो चुकी है। उपायुक्त ने बेरमो के एसडीओ को जांच का निर्देश दिया है और पावर प्लांट प्रबंधन को चेतावनी दी है कि वे प्रदूषण पर रोक लगाएं।

उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2004 में जब उन्होंने दामोदर बचाओ आंदोलन की शुरुआत की थी, तब बीटीपीएस सबसे बड़ा प्रदूषणकर्ता था। तब उसकी राख और गंदगी सीधे कोनार से होते हुए दामोदर में जाती थी। जनदबाव के बाद प्लांट ने ऐश पोंड बनाकर इस पर रोक लगाई थी, जिससे दामोदर में प्रदूषण काफी हद तक कम हो गया था।

सरयू राय ने बताया कि पिछले साल ऐश पोंड की दीवार टूट गई थी, जिससे राख और छाई फिर नदी में बहने लगी। तब डीवीसी मुख्यालय से जांच टीम आई थी और वादा किया गया था कि भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होगा। लेकिन बीते दो दिन से फिर वही स्थिति बन गई है।

राय ने बीटीपीएस प्रबंधन को साफ शब्दों में चेताया है कि यदि प्रदूषण पर रोक नहीं लगी तो वे इस मामले को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में उठाएंगे। साथ ही उन्हें उम्मीद है कि बोकारो उपायुक्त सख्त कदम उठाएंगे, अर्थदंड लगाएंगे और पावर प्लांट के खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी दर्ज करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें : Shibu Soren Passes Away: दिशोम गुरु को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे PM Modi, दुखी हेमंत को बंधाया ढांढस – तस्वीरें

 


Spread the love

Related Posts

tribute : गुरुजी के निधन से झारखंड की राजनीति में बड़ा शून्य उत्पन्न हुआ: सरयू राय

Spread the love

Spread the loveरांची/जमशेदपुर :  जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सांसद शिबू सोरेन के निधन को मर्माहत करने वाला बताया है। यहां…


Spread the love

Homage to Shibu Soren :दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में 5 अगस्त को स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

Spread the love

Spread the loveरांची : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद झारखंड सरकार ने पूरे राज्य में तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. इसके तहत 4…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *