
पश्चिमी सिंहभूम: सावन माह की चौथी और अंतिम सोमवारी पर चिड़िया के चंदेश्वर शिव मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में एकत्र हुए। शिवभक्त सुबह से ही पूजा, अर्चना और जलार्पण में लीन दिखे। पुजारी संजय कुमार अधिकारी के नेतृत्व में भक्तों ने पूरे उत्साह के साथ भगवान शिव की आराधना की। पूजा के बाद भक्तों ने “बोल बम” के जयघोष से माहौल भक्तिमय कर दिया। मंदिर से कई श्रद्धालु जल चढ़ाने के लिए छोटानगरा भी रवाना हुए।
शिव हमें क्या सिखाते हैं?
पुजारी संजय कुमार अधिकारी ने कहा: “भगवान शिव हमें धैर्य, संयम, और निस्वार्थ सेवा का महत्व सिखाते हैं। वो हमें सिखाते हैं कि जीवन की कठिनाइयों में कैसे शांत रहकर आगे बढ़ा जाए। साथ ही, वे हमें बदलाव को स्वीकार कर उसे सकारात्मक दिशा देने की प्रेरणा देते हैं।”
पूजा-अर्चना के उपरांत भोग और प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद वितरण में प्रमुख रूप से ये भक्त शामिल रहे किरण कुमार, लक्ष्मण केशरी, रंजीत राउतिय, शाव्या साँची, सोनू विंद, अजीत दास, गोलू दास, सुजीत विंद, आकाश बढाईक, कमलेश कुमार, मोनू यादव और अन्य स्थानीय श्रद्धालु।
पूरे मंदिर परिसर में भक्तों का उत्साह देखने लायक था। लोग शांत भाव से पूजा में लीन रहे और हर चेहरे पर भक्ति की चमक दिखी। सावन की सोमवारी ने एक बार फिर लोगों को शिव से जोड़ने का सुंदर अवसर दिया।
इसे भी पढ़ें :
Chaibasa: ‘विश्वरूप’ शिव की आराधना में डूबा गुवा, हजारों ने किया जलाभिषेक