
रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी समुदाय के नेता शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर भारी श्रद्धा और सम्मान के बीच पहुंचा। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, अनुयायी और जनप्रतिनिधि एयरपोर्ट पर मौजूद थे, जिन्होंने अपने नेता को अंतिम विदाई देने के लिए एकजुट होकर भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन के आदर्शों और संघर्षों को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। रांची में शोक की लहर है और नेता के निधन से आदिवासी समाज में गहरा मातम पसरा हुआ है।

शिबू सोरेन ने अपने जीवनकाल में आदिवासी अधिकारों के लिए अनगिनत लड़ाइयां लड़ीं और उनकी विरासत सदैव लोगों के दिलों में अमिट रहेगी। स्थानीय प्रशासन ने भी व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा।
इसे भी पढ़ें : Homage to Shibu Soren: झारखंड आंदोलन का एक युग समाप्त – श्रद्धांजलियों में डूबा Kolhan, सांसद-विधायक समेत इन्होने व्यक्त की संवेदनाएं