
रांची: झारखंड के रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. जल्द ही रांची से पुरी और रांची से जयपुर के लिए दो नई ट्रेनें शुरू की जाएंगी. इनमें से एक वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, जो रांची से भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी के बीच चलेगी.
दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है. रेलवे मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि रांची से मदार जंक्शन तक पहले एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी, जिसे यात्रियों की भारी मांग मिली थी. इसी सफलता के आधार पर रांची-जयपुर ट्रेन को पुनः शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है.
वंदे भारत चेयरकार का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है
रांची से पुरी के लिए वंदे भारत चेयरकार ट्रेन चलाने का प्रस्ताव पहले ही रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है. वर्तमान में स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण का कार्य अपने अंतिम चरण में है. संभावना है कि इन ट्रेनों में से एक रांची-पुरी मार्ग पर चलाई जाएगी.
अत्याधुनिक और आरामदायक है वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की सबसे आधुनिक और आरामदायक ट्रेनों में से एक है. यह ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा को सुविधाजनक और तेज बनाती है. फिलहाल रांची से पटना, कोलकाता और बनारस के लिए वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है.
यात्रियों के लिए नई सुविधा का इंतजार
रांची से जयपुर और रांची से पुरी के बीच नई ट्रेनें शुरू होने से यात्रियों को यात्रा में अधिक सुविधा और आराम मिलेगा. इन प्रस्तावित ट्रेनों के माध्यम से झारखंड रेलवे नेटवर्क में नया आयाम जुड़ेगा और यात्रियों की उम्मीदें पूरी होंगी.
इसे भी पढ़ें : Ranchi: श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (SKIPA) को मिले यह तीन ISO प्रमाण पत्र