
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन परिसर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पर्व का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने की. इस अवसर पर महामंत्री आर.के. सिंह के हाथों ध्वजारोहण किया गया.
तिरंगे को सलामी और संविधान के प्रति आस्था
इस समारोह में इंप्लाई रिलेशन एवं सीएसआर के महाप्रबंधक सौमिक रॉय, यूनियन के पदाधिकारी, स्कूली बच्चे और कॉलोनीवासी शामिल हुए. महामंत्री आर.के. सिंह ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को श्रद्धापूर्वक सलामी दी. अपने संबोधन में उन्होंने संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों का स्मरण कराया. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें आजादी के महत्व, वीर बलिदानियों की गाथा और संविधान के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का एहसास कराता है.
श्रमिक अधिकारों पर अध्यक्ष का संदेश
यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने देश की 76 वर्षों की प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि श्रम और मजदूरों के कल्याण के लिए अभी भी बहुत कार्य शेष हैं. उन्होंने संविधान में सुनिश्चित बराबरी के अधिकार का महत्व बताते हुए कहा कि यदि कहीं भी भेदभाव या मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा हो, तो हर नागरिक को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. यही गणतंत्र दिवस का सही अर्थ है.
कार्यक्रम का संचालन और समापन
समारोह का संचालन यूनियन के उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन यूनियन के पदाधिकारी अनिल शर्मा ने किया. कार्यक्रम ने राष्ट्रीय पर्व के महत्व को और श्रमिक अधिकारों की दिशा में आगे बढ़ने के संदेश को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: स्पेशल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने Tata Motors Workers Union पहुंची चेशायर होम