
चाईबासाः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) पश्चिमी सिंहभूम द्वारा शुक्रवार को मझगांव डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ मानदेव प्रसाद को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को सुधार करने की मांग की गई है. मौके पर एबीवीपी जिला संयोजक अविनाश कुम्हार ने कहा कि डिग्री कॉलेज मझगांव में कॉलेज प्रारंभ होने से लेकर वर्तमान तक कुछ भी सुधार नहीं हुआ है. कॉलेज में शिक्षकों का अभाव है, वहीं कॉलेज में छात्रों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है. कॉलेज परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण कॉलेज परिसर में गंदगी का अंबार लगा रहता है.
इसे भी पढ़ेः मंत्री दीपक बिरूवा ने बहरागोड़ा शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना की
कॉलेज में शिक्षक के अभाव के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो हही है. कॉलेज में हिंदी अंग्रेजी एवं राजनीति शास्त्र के अलावा किसी विषय का शिक्षक नहीं है. अविनाश कुम्हार ने कहा कि यदि 10 दिनों के अंदर हमारी मांग पर विचार नहीं किया जाता है तो परिषद उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा. ज्ञापन सौंपने वालों में कॉलेज मंत्री सबिता पिंगुवा, जशमिल हेम्ब्रम,सरिता हेस्सा, दिव्य रंजन गोप,बासमती , दिनेश हेम्ब्रम, बीरबल पिंगुवा, सोमा जेराई, ज्योति सिंकु , रसिका पिंगुवा, कुंती कुमारी शामिल थी.