
आदित्यपुर: मजदूर दिवस के अवसर पर कोल्हान मजदूर यूनियन की ओर से गम्हरिया स्थित घोड़ा बाबा मंदिर में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूनियन के संयोजक पूर्व विधायक अरविंद सिंह, डॉ. ओपी आनंद, बीडीओ अभय द्विवेदी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. गोष्ठी में मजदूरों की समस्याओं, उनके अधिकारों और विभिन्न मुद्दों पर गहरी चर्चा की गई.इस दौरान मजदूरों के पीएफ (प्रोविडेंट फंड), ईएसआई, वेतन विसंगति को दूर करने पर विचार विमर्श किया गया.
न्यूनतम मजदूरी की अनदेखी की भी निंदा
इसके साथ ही, कंपनियों द्वारा मजदूरों के शोषण और न्यूनतम मजदूरी की अनदेखी की भी निंदा की गई. गोष्ठी के मुख्य वक्ता और पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मजदूरों को उनका हक नहीं मिल रहा है और उनका लगातार शोषण किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कई कंपनियां अपनी मनमानी करते हुए मजदूरों को उनके अधिकारों से वंचित रख रही हैं और उन्हें न्यूनतम मजदूरी तक नहीं दी जाती. उन्होंने यह भी कहा कि कई मजदूर संगठन ऐसे है जो मजदूरों की आवाज उठाने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है.
यूनियन को मजबूत करने का संकल्प
अरविंद सिंह ने जोर देकर कहा कि मजदूरों को अपनी ताकत पहचानने की आवश्यकता है. उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना , ताकि वे अपनी स्थिति में सुधार ला सकें उन्होंने यूनियन को मजबूत करने का संकल्प लेने की अपील की. कार्यक्रम के अंत में घोड़ा बाबा मंदिर परिसर से गम्हरिया ब्लॉक तक पदयात्रा की गई, जिसमें जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी भी शामिल हुए। इस दौरान गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि आज मजदूर दिवस है और कोल्हान क्षेत्र मजदूरों का है ।मजदूरों के हक और अधिकार के लिए हमेशा से संघर्ष होता आया है जो आज भी जारी है।