
मुंबई: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा टल गया. भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान एअर इंडिया का एक विमान रनवे से फिसल गया. इस दौरान उसके तीनों टायर फट गए, जिससे यात्रियों और एयरपोर्ट प्रशासन के बीच हलचल मच गई.
यह घटना मुख्य रनवे 27 पर हुई. लैंडिंग के बाद विमान करीब 16 से 17 मीटर तक फिसलता हुआ कीचड़ वाली जगह में चला गया. सौभाग्य से किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई. विमान को केवल मामूली क्षति पहुंची और वह अपने आप टैक्सीवे होते हुए पार्किंग बे तक पहुंच गया.
सूत्रों के अनुसार यह घटना सुबह 9:27 बजे उस वक्त हुई जब एअर इंडिया की उड़ान संख्या AI-2744 (विमान नंबर VT-TYA) रनवे पर उतर रही थी. लैंडिंग के बाद विमान धीमा हो रहा था तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह रनवे से बाहर निकल गया.
अधिकारियों का मानना है कि रनवे पर पानी जमा होने और सतह की फिसलन के कारण यह हादसा हुआ. मौसम की स्थिति के बावजूद, पायलट की सूझबूझ और विमान की तकनीकी स्थिति के कारण एक बड़ा हादसा टल गया.
इसे भी पढ़ें :