पोटका: पोटका प्रखंड के शंकरदा पंचायत और भुटका गांव में ग्रामीणों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया गया और शपथ दिलाई गई। यह कार्यक्रम डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर आयोजित किया गया।
ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा “ना करेंगे बाल विवाह, न होने देंगे कोई भी जिंदगी तबाह, आइए इस पर रोक लगाएं—इस कु प्रथा को समाज से दूर भगाएं।”
पी एल वी चयन कुमार मंडल और ज्योत्सना गोप ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ पाठ कराई। ग्रामीणों ने प्रतिज्ञा की कि अपने बच्चों की शादी लड़की की उम्र 18 वर्ष और लड़के की 21 वर्ष पूरी होने तक नहीं करेंगे। बाल विवाह को रोकने में अपने परिवार और पड़ोस में पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे। किसी भी बाल विवाह की सूचना पंचायत या सरकार को देंगे। बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए आवाज उठाएंगे और बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करेंगे।
कार्यक्रम में डालसा के उद्देश्यों और कार्यों के बारे में भी जानकारी दी गई। ग्रामीणों को बाल मजदूरी, डायन प्रथा, मानव तस्करी, साइबर ठगी, नशा मुक्ति जैसे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी जागरूक किया गया।
मौके पर पी एल वी चयन कुमार मंडल, छाकु माझी, मीरा मंडल, ज्योत्सना गोप, मकरो कर्मकार, सेविका बबीता भकत, सहायिका बासंती भकत, जल सहिया सुशीला गोप, सुमित कुमार गोप सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: बीमारी से परेशान 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने की आत्महत्या