
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं 15 जुलाई 2025 से शुरू हो रही हैं. यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए है, जो मुख्य बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण रहे. यह उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश के लिए एक और मौका देती है, जिससे उनका शैक्षणिक सत्र बाधित न हो.
12वीं की परीक्षा एक दिन, 10वीं की 22 जुलाई तक
CBSE की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार:
- कक्षा 12वीं की सभी विषयों की पूरक परीक्षा एक ही दिन, यानी 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी.
- कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षाएं 15 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक चलेंगी.
परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित है. हालांकि कुछ विषयों की परीक्षा दो घंटे की होगी, जो दोपहर 12:30 बजे समाप्त हो जाएगी.
पहले दिन किन विषयों की परीक्षा?
कक्षा 10वीं के छात्रों की पहले दिन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे व्यावसायिक विषयों की परीक्षा होगी.
कक्षा 12वीं में केवल उन्हीं विषयों की परीक्षा होगी जिनमें छात्रों को कंपार्टमेंट मिला है.
मुख्य परीक्षा परिणामों की तस्वीर
CBSE ने 13 मई 2025 को बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी किया था.
कक्षा 12वीं में कुल 16.92 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 14.96 लाख सफल रहे. उत्तीर्ण प्रतिशत रहा 88.39%.
कक्षा 10वीं में 23.71 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 22.21 लाख ने सफलता पाई. पास प्रतिशत रहा 93.66%.
एक या दो विषयों में असफल छात्रों के लिए अब पूरक परीक्षा का अवसर उपलब्ध कराया गया है.
परीक्षा से पहले जरूरी दिशा-निर्देश
CBSE ने परीक्षा को सुचारु व निष्पक्ष बनाए रखने के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं:
परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ और अन्य संचार उपकरणों की अनुमति नहीं होगी.
किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि (UFM) पाए जाने पर बोर्ड द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सभी विद्यार्थियों को परीक्षा समय से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है.
छात्रों को उत्तर पुस्तिका पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा.
CBSE की पूरक परीक्षा उन लाखों छात्रों के लिए राहत की सांस है, जो मुख्य परीक्षा में निराश हुए. यह परीक्षा न केवल उन्हें शैक्षणिक सत्र से जोड़े रखेगी, बल्कि भविष्य के लिए आत्मविश्वास भी प्रदान करेगी.
इसे भी पढ़ें :
Jharkhand में 3181 पदों पर JSSC की नई बहाली, क्या है योग्यता? जानें जरूरी शर्तें