
सरायकेला: नीमडीह प्रखंड के गुंडा ग्राम पंचायत के मुखिया बुका सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो से मुलाकात की। इस दौरान गुंडा रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज (FOB) निर्माण की मांग को लेकर एक आवेदन सौंपा गया।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज नहीं होने से यात्रियों को रोज़ाना रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है। यह स्थिति खासकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों के लिए बेहद जोखिम भरी हो जाती है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण, विद्यार्थी, कामकाजी लोग और वाहन चालक इस स्टेशन का उपयोग करते हैं।
मुखिया बुका सिंह ने सांसद से निवेदन किया कि वे रेलवे मंत्रालय से समन्वय कर FOB निर्माण प्रक्रिया शुरू कराएं। सांसद विद्युत वरण महतो ने आश्वासन दिया कि वे इस जनहित के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए रेलवे विभाग के समक्ष रखेंगे और जल्द काम शुरू कराने का प्रयास करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में उप मुखिया किरणों महतो,विश्व देव महतो, संजय महतो,वाड्र सदस्य पंचानन प्रमाणिक, नवीन महतो,अजीत महतो,राथ महते, आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: गोपालपुर ने जीता बाहुबली प्रीमियर लीग क्रिकेट, बहूलिया टीम उपविजेता रही