

चांडिल: चांडिल अनुमंडल पुलिस ने तत्परता का परिचय देते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है. 7 अप्रैल की शाम करीब 7:30 बजे बिरीगोड़ा में लूटी गई स्कॉर्पियो को महज दो घंटे में बरामद कर लिया गया. साथ ही एक अपराधी समीर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में जानकारी चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा ने एक प्रेस वार्ता में साझा की.
घटना कैसे घटी? रामनवमी का बहाना बना लूट का ज़रिया
स्कॉर्पियो वाहन को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से जमशेदपुर के मानगो तक किराए पर लिया गया था. अपराधियों ने पारडीह के पास रामनवमी जुलूस के कारण सड़क जाम होने की बात कहकर चालक को कान्दरबेड़ा मार्ग की ओर मोड़ने को कहा. इसी दौरान सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर वाहन को लूट लिया गया.
पुलिस की तेज़ कार्रवाई: तमाड़ से मिली लूटी हुई गाड़ी
चांडिल पुलिस ने घटना के तुरंत बाद विशेष टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की. तमाड़ थाना क्षेत्र से सफेद रंग की स्कॉर्पियो (वाहन संख्या WB 56U 8309) को बरामद कर लिया गया. मौके से दो फर्जी नंबर प्लेट और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया. गिरफ्तार अपराधी समीर अंसारी, उम्र 22 वर्ष, ओरमांझी (रांची) का निवासी है.
जांच जारी, अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस
पुलिस ने बताया कि समीर अंसारी से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. छापेमारी अभियान जारी है और शीघ्र ही अन्य दोषियों को भी गिरफ्तार करने की बात कही गई है.
कार्रवाई में शामिल पुलिस पदाधिकारी
अरविंद कुमार बिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चांडिल
डिल्सन विरुवा, थाना प्रभारी, चांडिल
बजरंग महतो, थाना प्रभारी, चौका
बिक्रमादित्य पांडेय, थाना प्रभारी, ईचागढ़
अभिनाश कुमार, थाना प्रभारी, तिरुलडीह
पंचम जोर्ज बारला, चांडिल थाना
अजीत मुंडा, सहायक अवर निरीक्षक, चांडिल थाना, सशस्त्र बल के साथ
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: दस्तावेज़ों के रख-रखाव में लापरवाही नहीं चलेगी- DC अनन्य मित्तल