Chandil: छह माह से लापता नाबालिग बेटी को ढूंढने की आस लिए माँ पहुंची जन शिकायत समाधान कार्यक्रम

Spread the love

चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिला में बुधवार को चौका थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्रीय समस्याओं को त्वरित समाधान देने के लिए था, जिसमें चौका, ईचागढ़ और तिरुलडीह थाना क्षेत्र की जन समस्याओं पर चर्चा हुई. कार्यक्रम के दौरान नौ लिखित शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका समाधान जल्द से जल्द करने के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं.

अपहृता की माँ का रोष

इस बीच, एक गंभीर मामला सामने आया, जब अपहृत नाबालिग लड़की रीना महतो की माँ ने पुलिस अधिकारियों से अपनी बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि छह महीने से पुलिस ने उनकी बेटी की खोज में कोई मदद नहीं की है. उनकी यह शिकायत पहले भी सरायकेला में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में की गई थी, जहां उन्हें आश्वासन दिया गया था कि सात दिन के भीतर पुलिस उनकी बेटी को ढूंढ लेगी. लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी कोई परिणाम नहीं मिला.

 

पुलिस का आश्वासन

इस मुद्दे पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूजा कुमारी ने बताया कि पुलिस जल्द ही अपहृत लड़की को ढूंढने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने इस मामले में पुलिस को दिशा-निर्देश दिए हैं. हालांकि, अपहृता की माँ ने रोते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि कब तक उन्हें पुलिस पर विश्वास करना होगा और कब उनकी बेटी घर लौटेगी.

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी

कार्यक्रम में चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, ईचागढ़ और तिरुलडीह थाना के पुलिस बल तथा अन्य क्षेत्रीय शिकायतकर्ता मौजूद थे. यह मामला जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत प्रशासन द्वारा तत्काल समाधान की आवश्यकता को दर्शाता है, विशेष रूप से जब अपहृता की माँ ने अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की.
यह घटना क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था और प्रशासन की गंभीरता पर सवाल खड़ा करती है, क्योंकि कई महीनों से चल रहे इस मामले में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : Chandil: छह माह से लापता नाबालिग बेटी, दर-दर भटक रही माँ – पुलिस की निष्क्रियता से टूटा भरोसा

 


Spread the love

Related Posts

Potka: ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया, गांव में घूम रहा फर्जी प्रधान

Spread the love

Spread the loveपोटका:  ग्वालकाटा पंचायत अंतर्गत मोहनाडीह गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को पोटका अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि दुबई टुडू नामक व्यक्ति फर्जी…


Spread the love

Jharkhand: मानहानि केस में उलझे Rahul Gandhi, कल कोर्ट ने दिया पेशी का आखिरी मौका

Spread the love

Spread the loveचाईबासा:  कांग्रेस नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 6 अगस्त को चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा। यह आदेश…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *