
गम्हरिया : गम्हरिया के सालडीह में आदिवासी किसान समिति की ओर से संथाली ड्रामा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में कही. इस मौके पर उपस्थित सांसद जोबा माझी ने कहा कि वर्तमान में हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे. इसे बचाने की जरूरत है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हमें एक दूसरे से मिलने का मौका मिलता है. इससे हमारे बीच आपसी भाईचारा बढ़ता है. इस दौरान कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका ग्रामीणों आनंद उठाया. इस मौके पर झामुमो नेता कृष्णा बास्के, प्रखंड अध्यक्ष भोमरा माझी, कोदा बेसरा, बादल हेंब्रम, सुनील टुडू समेत आयोजन समिति के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ब्रह्मर्षि विकास मंच का सामूहिक उपनयन संस्कार कल से