Deoghar: देवघर में जल्द होगा भूमि विवादों का निपटारा, राजस्व से जुड़े मामलों में भी आएगी तेजी

Spread the love

देवघर: डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें राजस्व से संबंधित नि:शुल्क और सशुल्क भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन और राजस्व संग्रहण के मामलों की समीक्षा की गई. इस बैठक में डीसी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि भूमि से संबंधित मामलों को लंबित न रखा जाए और सभी अंचल अधिकारी सुनिश्चित करें कि कार्य ससमय पूरे हों.

आधिकारिक निर्देश और कार्यप्रणाली में सुधार

डीसी ने विशेष रूप से ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत करने में हो रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी अंचल अधिकारियों को राजस्व से जुड़े मामलों के निष्पादन में सावधानी बरतते हुए इन मामलों को समय पर निपटाने का निर्देश दिया. इसके अलावा, डीसी ने भूमि संबंधित मामलों की त्वरित जांच और रिकॉर्ड से मिलान कराने की बात भी कही, ताकि किसी प्रकार की देरी न हो.

राजस्व से जुड़े विवादों की प्राथमिकता पर समाधान

डीसी ने यह भी निर्देशित किया कि राजस्व से जुड़े विवादों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए, ताकि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे और नागरिकों को कोई असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि सभी विभागों से जुड़े राजस्व संग्रहण की मासिक और वार्षिक समीक्षा की जाएगी, और इस संबंध में उचित दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे.

माइनिंग और सरकारी भूमि पर विशेष निगरानी

समीक्षा बैठक के दौरान, डीसी ने माइनिंग से जुड़े कार्यों की विशेष निगरानी का निर्देश दिया. उन्होंने खनन पदाधिकारी और अंचल अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और जीआईएस मैप की शत प्रतिशत रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. साथ ही, सरकारी भूमि के अवैध उपयोग पर भी कड़ी निगरानी रखने की बात कही.

तहसील कचहरी और पार्किंग व्यवस्था पर ध्यान

इसके अतिरिक्त, डीसी ने अंचलवार तहसील कचहरी से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया कि हल्का कर्मचारी अपनी कचहरी में उपस्थित रहें ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके. इसके अलावा, नगर निगम क्षेत्र देवघर और नगर परिषद क्षेत्र मधुपुर में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए.

इसे भी पढ़ें : Deoghar: गवाली पूजा की तैयारियों में जुटी पंडा धर्मरक्षिणी सभा, नगर बंधन 23 को


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: खनन विभाग की कार्रवाई को बताया अवैध, पटमदा थाना में दर्ज प्राथमिकी रद्द करने व मशीन मुक्त करने की मांग

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: जिले के खनन विभाग द्वारा पटमदा थाना में दर्ज प्राथमिकी और जब्त की गई मशीन की रिहाई को लेकर खनन क्षेत्र से जुड़े सुभाष कुमार शाही ने…


Spread the love

Potka: राज्य के अवर सचिव ने FCI गोदाम का किया निरीक्षण, CCTV लगाने का दिया निर्देश

Spread the love

Spread the loveपोटका: राज्य के अवर सचिव संजय प्रसाद ने पोटका प्रखंड स्थित एफसीआई (फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गोदाम की विभिन्न सुविधाओं का…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *