
देवघर: देवघर नगर निगम ने शहर की परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. 10 अप्रैल 2025 से शहर का पुराना मीना बाजार स्थित प्राइवेट बस स्टैंड पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. अब सभी बसों का परिचालन बाघमारा स्थित नए अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से किया जाएगा. इस निर्णय से शहर के भीतरी हिस्से में लगने वाले ट्रैफिक जाम में उल्लेखनीय कमी आने की संभावना है.
नगर आयुक्त ने की निरीक्षण यात्रा, सुविधाओं का आकलन
नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने मंगलवार को पुराने बस स्टैंड और बाघमारा स्थित नए बस स्टैंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने नए टर्मिनल में शौचालय, पेयजल, प्रतीक्षालय, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं की बारीकी से जांच की. यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.
शुरुआती दिनों में रहेगा विशेष ट्रैफिक प्रबंधन
नगर आयुक्त ने बताया कि नए बस स्टैंड के प्रारंभिक संचालन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि पुराने बस स्टैंड, रांगा मोड़, बैजनाथपुर चौक और कुंडा मोड़ जैसे संवेदनशील स्थलों पर तीन शिफ्टों में पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि बसों का आवागमन बिना किसी रुकावट के संभव हो सके.
नई व्यवस्था से यात्री और शहर दोनों को राहत की उम्मीद
नगर निगम को विश्वास है कि बाघमारा आईएसबीटी के जरिए सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और शहर की सड़कों पर अनावश्यक दबाव कम होगा. निगम ने 10 अप्रैल से निर्बाध बस संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: 16 में से सिर्फ 5 तालाबों पर काम शुरू, तय समय पर नहीं हुआ एकरारनामा – नगर आयुक्त नाराज़