Dhanbad: चिरकुंडा कांवरिया संघ का जत्था रवाना, बाबा वैद्यनाथ व बासुकीनाथ में करेगा जलार्पण

Spread the love

धनबाद:  चिरकुंडा कांवरिया संघ का 18वां वार्षिक जत्था शनिवार को चिरकुंडा के तीन नंबर चढ़ाई से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। व्यवसायी सह शिवभक्त अजय सिंह और मनोज सिंह के नेतृत्व में 121 श्रद्धालुओं का यह दल सुल्तानगंज से गंगा जल भरकर पैदल यात्रा करते हुए देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम व बासुकीनाथ धाम में जलार्पण करेगा।

इस बार की यात्रा को विशेष बनाते हुए कर्नाटक, सोनीपत, दिल्ली, धनबाद, मैथन और कुमारधुबी जैसे दूरदराज के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु शामिल हुए हैं, जो इस धार्मिक यात्रा की व्यापकता और भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है।

यात्रा के दौरान महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु पूरे उत्साह और भक्ति भाव से सहभागी बने। प्रमुख रूप से रीता सिंह, प्रतिभा सिंह, रूपा सिंह, अनिता सिंह, रेखा सिंह, श्वेता, पूनम सिंह, शांति झा, माधुरी, रूबी, कंचन, संध्या, प्रज्ञा, माही, गुंजन, नीलम पाठक, चमेली, उमा, पूर्णिमा, पूजा, नीतू, गायत्री, सीमा सिंह समेत अनेक श्रद्धालु मौजूद थे।

वहीं पुरुष श्रद्धालुओं में अजय सिंह, मनोज सिंह, पिंटू साव, अशोक सिंह, सुनील भगत, वशिष्ठ यादव, शंभूनाथ झा, बिक्की प्रसाद, अखलेश सिंह, संजय सिंह, रोहित, संतोष साव, धन्नंजय, इंद्रदेव प्रसाद, दर्शन, दीपक, सुरेंद्र, सत्रुधन सिंह, और कई अन्य शामिल रहे।

रीता सिंह ने कहा, “यह यात्रा केवल धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि आत्मिक शांति और सामूहिक ऊर्जा का प्रतीक है। बाबा बैद्यनाथ का दरबार सबकी मनोकामना पूर्ण करता है।”

श्रद्धालु “बोल बम” के उद्घोष के साथ कांवड़ लेकर रवाना हुए और पूरे मार्ग में शिवभक्ति और भक्ति संगीत से वातावरण भक्तिमय बना रहा।

 

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur: बिना वैध ट्रेड लाइसेंस पर कार्रवाई तेज़, नगर निकाय की विशेष जांच में पांच प्रतिष्ठानों पर जुर्माना

 


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: “हर हर महादेव” से गूंजा काशीडीह, सहस्रघट और भंडारे में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  काशीडीह स्थित श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर में सहस्रघट जलाभिषेक और भंडारे का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. यह कार्यक्रम मारवाड़ी समाज काशीडीह,…


Spread the love

Jamshedpur  : हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा साकची बाजार का शिव मंदिर, सुलतानगंज के गंगाजल से हुआ सहस्त्रघट जलाभिषेक

Spread the love

Spread the loveपूजा में सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल जमशेदपुर :  सावन माह के शुभ अवसर पर लगातार चौथे साल मंगलवार 29 जुलाई को साकची बाजार स्थित श्री श्री साकची शिव…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *