
देवघर: देवघर जिले के तीन प्रमुख प्रखंडों को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित सारवां–सोनारायठाढ़ी–पालोजोरी सड़क का निर्माण कार्य जोरशोर से जारी है. बुधवार को झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने इस निर्माणाधीन 28 किमी लंबी सड़क का निरीक्षण किया. इस महत्वपूर्ण परियोजना का शिलान्यास स्वयं बादल पत्रलेख ने अपने मंत्री कार्यकाल के दौरान किया था. कुल 144 करोड़ रुपये की लागत से बन रही यह सड़क क्षेत्र के लिए विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी.
बायपास निर्माण को लेकर चर्चा
निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री ने बताया कि इस सड़क का बायपास कुशमाहा और बाबूडीह गांवों के बाहरी हिस्से से होकर गुजरेगा. इसके लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को लेकर उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत बातचीत की.
अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण
मौके पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार महतो, सहायक अभियंता राजीव कुमार, कनीय अभियंता राजेश कुमार मंडल और निर्माण एजेंसी राजबीर कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश कुमार सिंह उपस्थित थे. सड़क का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है.
विकास की दिशा में मील का पत्थर
बादल पत्रलेख ने कहा कि यह सड़क न केवल तीन प्रखंडों को जोड़ेगी बल्कि जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगी. निरीक्षण के दौरान उनके साथ मौलाना रियासत अली, राजेश यादव और संजय यादव भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 312 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, अब नजर राष्ट्रीय प्रतियोगिता पर