
गम्हरिया : कांड्रा-चौका मार्ग पर कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा में सड़क किनारे स्थित चार दुकानों में शुक्रवार की रात आग लग गयी. उक्त घटना में दो दुकान पूरी तरह से जल गयी, जबकि दो दुकानों को आंशिक क्षति हुई है. पीड़ित दुकानदार मोतीलाल रोहीदास व कृष्णा प्रमाणिक ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार की रात भी वे दुकान बंद कर घर चले गये थे. इसी दौरान देर रात स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दी गयी. वहीं इसकी सूचना पाकर कांड्रा थाना पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें : Naxal Attack : सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में दो नक्सली ढ़ेऱ