
गम्हरिया: आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड दो अंतर्गत गम्हरिया स्थित धीराजगंज में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कोल्हान के विभिन्न जगहों से 16 टीमों ने भाग लिया, जिसके विजेता व उपविजेता समेत तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहे टीमों को आयोजन समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि मधुसूदन मुखी, उत्तम पात्रो, अभिजीत महतो, विमल मुखी, आलोक सिंह, गौतम, देवाशीष महतो, आंचल सिंह, विक्की मुखी, सूरज सरदार, कृष्णा दहल ने किया. इस दौरान अतिथियों ने श्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया.