
गम्हरिया: गम्हरिया के सातबोहनी जुलूमटांड़ में श्री श्री सार्वजनिक राधागोविन्द नाम संकीर्तन समिति की ओर से आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
नामभंग के पश्चात धूलट और नगर भ्रमण कर कीर्तन अनुष्ठान का विधिवत समापन किया गया। इस आयोजन की सफलता के लिए झारखंड और बंगाल के छह कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी को भावविभोर कर दिया।
समापन समारोह में रतन महतो, हीरा लोहार, सिकरी सहिस, वरुण महतो, तपन महतो, भवतोष महतो, संजय महतो, रामू महतो, छुटु महतो समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड में तिरुपति का स्वरूप ले चुका है वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर, ब्रम्होत्सव का भव्य आयोजन