Gamharia: जियाडा की जमीन पर दोहरी जंग, बुलडोजर बनाम झोपड़ी

Spread the love

गम्हरिया: झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (जियाडा) द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गुरुवार को गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित लार्ज सेक्टर में सघन कार्रवाई की गई. अभियान के दौरान जियाडा की जमीन पर वर्षों से जमे अस्थायी दुकानें और झोपड़ीनुमा होटल बुलडोजर की चपेट में आ गए.

पूर्व सूचना के बाद भी जारी था अतिक्रमण
जियाडा ने इस अभियान की तिथि पहले ही तय कर दी थी. निर्धारित समयानुसार गुरुवार सुबह ही बुलडोजर और प्रशासनिक टीम गम्हरिया थाना मोड़ पर पहुंच गई. टीम को देखकर कई दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. बावजूद इसके दोपहर बाद जब अभियान की शुरुआत हुई, तो दर्जनों झोपड़ियों और दुकानों को बलपूर्वक हटाना पड़ा.

ऊषा मोड़ से औद्योगिक क्षेत्र तक चला बुलडोजर
अभियान के दायरे में गम्हरिया थाना मोड़ से ऊषा मोड़ और औद्योगिक क्षेत्र तक की जियाडा भूमि आई. इस क्षेत्र में अवैध रूप से बसे दुकानों और ढांचों को चिन्हित कर बुलडोजर से हटाया गया. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ये सभी ढांचे बिना अनुमति के जियाडा की जमीन पर बनाए गए थे.

कानून-व्यवस्था को लेकर सतर्क रहा प्रशासन
अभियान के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर तैनात रही. सुरक्षाबलों की उपस्थिति में बिना किसी प्रतिरोध के अभियान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.

क्या यह शुरुआत है बड़े बदलाव की?
जियाडा द्वारा चलाया गया यह अभियान केवल अतिक्रमण हटाने तक सीमित नहीं, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र में सुव्यवस्थित विकास और निवेश को प्रोत्साहित करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस सख्ती को किस हद तक जारी रखता है और क्या विस्थापितों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड में अब दवाएं भी होगी डिजिटल, जानिए झारखंड सरकार का नया आदेश


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जिला व्यवहार न्यायालय में शिबू सोरेन को याद कर भावुक हुआ अधिवक्ताओं का समुदाय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  झारखंड आंदोलन के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर जमशेदपुर के अधिवक्ता समुदाय ने गहरा शोक जताया। जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्यू बार…


Spread the love

Jamshedpur: अंतिम सोमवारी पर ‘दिशोम गुरु’ को समर्पित होगी भजन संध्या, मनोज तिवारी करेंगे शिव स्तुति

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: हर हर महादेव सेवा संघ परिवार ने निर्णय लिया है कि आज शाम होने वाली रजत जयंती भजन संध्या को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति को…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *