
गम्हरिया : कांड्रा थाना अंतर्गत पिंड्राबेड़ा में कोयला लदा हाइवा अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया. उक्त घटना में चालक को हल्की चोट लगी, जबकि बीच सड़क पर सारा कोयला बिखर जाने से कुछ देर तक आवागमन प्रभावित हो गया. जानकारी के अनुसार हाइवा चांडिल से कोयला लेकर कांड्रा की ओर जा रही थी. इसी दौरान पिंड्राबेड़ा नाला के पास चढ़ान पर अचानक पीछे का ढक्कन खुल जाने से हाइवा अनियंत्रित हो गया. इसके बाद गार्डवाल से टकराते हुए बीच सड़क पर पलट गया ।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: नेशनल हेराल्ड मामले में साकची में पुतला दहन कर जताया विरोध, भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष का ऐलान