
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड के यशपुर पंचायत अंतर्गत उदयपुर स्थित मध्य विद्यालय उदयपुर को अब उत्क्रमित उच्च विद्यालय का दर्जा मिल गया है। इस विद्यालय के उच्चीकृत होने से यशपुर और नवागढ़ पंचायत के लगभग डेढ़ दर्जन गांवों के छात्र-छात्राओं को अब माध्यमिक शिक्षा के लिए प्रखंड मुख्यालय या अन्य दूरस्थ स्कूलों का रुख नहीं करना पड़ेगा। अब तक विद्यार्थियों को दो-दो रेलवे फाटक पार कर मुख्य सड़क से होकर गम्हरिया जाना पड़ता था, जो जोखिम भरा और समय लेने वाला था।
ग्राम शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं आजसू पार्टी एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश हांसदा ने बताया कि उनके अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान ही विद्यालय को उच्च विद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया था। यह वर्षों पुराना संघर्ष अब सफल हुआ है।
इस उपलब्धि पर ग्रामीणों ने मिठाई और टॉफियां बांटकर खुशी मनाई। साथ ही अभिभावकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विद्यालय शिक्षकों से मिलकर शैक्षणिक विकास में सहयोग का भरोसा जताया।
आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राजेश महतो ने जानकारी दी कि विद्यालय में नौवीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। लेकिन विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी और बिल्डिंग की सुविधा का अभाव अब भी बना हुआ है। इन आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए शीघ्र ही एक बार फिर आंदोलन चलाया जाएगा ताकि बच्चों को बेहतर माध्यमिक शिक्षा मिल सके।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: खेतों में बारिश का कहर, मंडी में बढ़े सब्जियों के दाम – लेकिन किसानों को नहीं मिला लाभ