
गम्हरिया : कांड्रा निवासी विजय वार्षेण्य पर सोमवार की रात जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोपी अनिल गुप्ता को कांड्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार श्री वार्षेण्य अपने घर के बाहर बैठे थे. इसी दौरान अनिल गुप्ता मौके पर पहुंच जानलेवा हमला कर दिया. उक्त घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं हमला होते देख श्री वार्षेण्य के पुत्र वहां पहुंच आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं मंगलवार को आरोपी अनिल गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रेमी के घर आग से जली महिला की ए मौत, परिजनों ने प्रेमी के भाई को पीटा