नए साल के मद्देनजर जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, जुबली पार्क में किया पैदल मार्च

Spread the love

नए साल में पिकनिक स्पॉट पर सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिस.

जमशेदपुर : जमशेदपुर में नए साल का स्वागत करने के लिए जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। शनिवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग और सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जिला बल के साथ जुबली पार्क में पैदल मार्च किया। इस दौरान डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर, प्रशिक्षु डीएसपी सन्नी वर्धन, बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर, साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

 

इसे भी पढ़ें : सड़क हादसे में कार सवार की मौत

 

जुबली पार्क में पैदल मार्च

पैदल मार्च साकची के बागे जमशेद चौक से शुरू होकर जुबली पार्क के गेट नंबर तीन, गेट नंबर एक  से होते हुए गेट नंबर दो पर समाप्त हुई। मार्च के दौरान ग्रामीण एसपी का श्वान भी उनके साथ नजर आया, जो सुरक्षा व्यवस्था का अनोखा दृश्य पेश कर रहा था।

 

सूर्य मंदिर और पीएम मॉल का भी निरीक्षण

इसके अलावा पुलिस ने सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर और बिष्टुपुर के पीएम मॉल का भी निरीक्षण किया। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि बीते साल 1.65 लाख से भी ज्यादा लोग पीएम मॉल पहुंचे थे। इसे लेकर भी मॉल में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। वहीं सीसीआर परिसर का भी निरीक्षण किया गया। नए साल में किस तरह शहर में लगे सीसीटीवी से नजर रखी जा सके इसे भी देखा गया।

इसे भी पढ़ें : तस्करी के लिए ले जा रहे गौवंश से भरा कंटेनर को पुलिस ने किया जब्त

सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिस

ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि नए साल पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होती है। जमशेदपुर और आसपास के पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। इन क्षेत्रों में सादे लिबास में भी पुलिस मौजूद रहेगी, ताकि हुड़दंगियों और नशा करने वालों पर नजर रखी जा सके।

इसे भी पढ़ें : धनबाद में 11 सेंटर पर होगी चौकीदार पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा

महिलाओं और नागरिकों की सुरक्षा पर जोर

जिले में 15 दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है, जबकि 250 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति स्क्वाड लगातार गश्त करेगी। पिकनिक स्थलों पर पुलिस की ओर से बैनर लगाए जाएंगे, जिनमें स्थानीय थाना का मोबाइल नंबर और डायल 112 का विवरण होगा।

इसे भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ मनमोहन सिंह को जिला कांग्रेस कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

 

ट्रैफिक नियमों में बदलाव

नए साल पर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी, और नो-एंट्री के समय में बदलाव किया जाएगा। रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके वाहन सीज किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें : पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 21 तोपों की दी गई सलामी


Spread the love
  • Related Posts

    Baharagora: गाजे-बाजे के साथ मां शीतला की कलश यात्रा निकाली गई

    Spread the love

    Spread the loveबहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पंचायत के पाथरी गांव में शनिवार को सार्वजनिक शीतला पूजा कमेटी के द्वारा दो दिवसीय शीतला पूजा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ.वहीं…


    Spread the love

    Jadugora : खुर्शी गांव में ग्रामीणों ने ईटा-भट्ठा बंद करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

    Spread the love

    Spread the love  जादूगोड़ा : नरवा पहाड़ स्थित हाड़तोपा पंचायत अंतर्गत खुर्शी गांव में किंग ईटा-भट्ठा बंद करने की मांग को लेकर खुर्शी गांव के ग्रामीणों ने बीरेंद्र हांसदा की…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *