
मुरी: भारत माता स्कूल ऑफ नर्सिंग, मुरी में इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) की दो सदस्यीय टीम ने दो दिवसीय निरीक्षण किया. इस दौरान समिति ने संस्थान की शैक्षणिक व्यवस्था, संरचनात्मक सुविधाओं और प्रशासनिक प्रबंधन की गहन समीक्षा की.
निरीक्षण दल ने कक्षाएं, नर्सिंग लैब, पुस्तकालय, कंप्यूटर प्रयोगशाला, छात्रावास और अन्य आवश्यक सुविधाओं का अवलोकन किया. साथ ही छात्रों के लिए उपलब्ध कल्याण सेवाओं और संकाय की दक्षता की भी जांच की गई.
निरीक्षण दल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इस नर्सिंग संस्थान में जिस तरह के संसाधन, वातावरण और प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध हैं, वह प्रशंसनीय है. उन्होंने संस्थान को कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए, जिनका अनुपालन भविष्य में मान्यता प्राप्त करने में सहायक होगा.
संस्थान की निदेशक सिस्टर कृपा पॉल ने कहा कि यदि इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता मिल जाती है, तो यहां की छात्राओं को भारत सरकार के उपक्रमों और विदेशों में भी रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे. प्राचार्या शीतल खलखो ने निरीक्षण टीम का आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि मान्यता मिलने के बाद यहां से प्रशिक्षित नर्सें झारखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी सेवाएं दे सकेंगी. इस अवसर पर संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षण संकाय व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टेल्को से वैली व्यू स्कूल का छात्र लापता, परिजन परेशान