Ind vs Eng :  ओवल टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत; सिराज ने पलटा मैच, सीरीज ड्रॉ

Spread the love

टीम इंडिया ने जीता ओवल टेस्ट, सीरीज 2-2 से बराबर

ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया ने अपनी एक और जीत की यादगार कहानी जोड़ ली. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के मुंह से जीत छीनकर ओवल टेस्ट 6 रन से अपने नाम कर लिया. सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट समेत मैच में 9 विकेट अपने नाम किये और टीम इंडिया की जीत के स्टार बने. इसके साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 5 टेस्ट मैच की सीरीज में पिछड़ने के बाद 2-2 की बराबरी के साथ इसका अंत किया.

ओवल में आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन और भारत को 4 विकेट की जरूरत थी. पांचवें दिन के पहले ओवर में ही क्रेग ओवरटन ने 2 चौके लगाकर इंग्लैंड के लिए दमदार शुरुआत की लेकिन अगले ओवर में सिराज ने जेमी स्मिथ को पवेलियन लौटाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. सिराज ने इसके बाद अगले ओवर में क्रेग ओवरटन को भी पवेलियन लौटा दिया और टीम इंडिया को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया.

इसके बाद बारी आई प्रसिद्ध कृष्णा की, जिन्होंने जॉश टंग को क्लीन बोल्ड करते हुए इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा दिया. इसके बाद गस एटकिंसन और एक हाथ से बैटिंग करने आए क्रिस वोक्स ने मिलकर इंग्लैंड को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन अंत में सिराज ने एटकिसंन को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड को 367 रन पर ढेर कर दिया और भारतीय टीम को यादगार जीत दिलाई. इसके साथ ही टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. साथ ही सिराज ने सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट अपने नाम लिए.

इससे पहले मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन से आगे बढ़ानी शुरू की. उसके सामने जीत के लिए अभी भी 324 रन हासिल करने की चुनौती थी, जबकि टीम इंडिया को 8 विकेट चाहिए थे क्योंकि क्रिस वोक्स पहले दिन ही चोट के कारण इस मैच से बाहर थे. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले सेशन में ही बेन डकेट और ऑली पोप को आउट कर टीम इंडिया की उम्मीदें बढ़ा दी थीं.

इसे भी पढ़ें : IIT-ISM Dhanbad में बिजली सुरक्षा पर राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण शुरू, देशभर के विशेषज्ञों की रहेगी भागीदारी

सिर्फ 106 रन पर इंग्लैंड के 3 विकेट गिर गए थे और यहां से जो रूट को हैरी ब्रूक का साथ मिला. दोनों ने अगले करीब 3 घंटों तक टीम इंडिया पर जमकर हमला बोला और 195 रन की बेहतरीन साझेदारी कर इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचा दिया. हालांकि, स्थिति अलग हो सकती थी अगर 35वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने गलती नहीं की होती. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर सिराज ने ब्रूक का कैच लपका लेकिन उनका पैर बाउंड्री पर लग गया. उस वक्त ब्रूक 19 रन पर थे, जबकि इंग्लैंड का स्कोर 137 रन था.

ब्रूक ने इसका फायदा उठाया और अपना 10वां टेस्ट शतक जमा दिया. इस सीरीज में उनका ये दूसरा शतक था. इंग्लैंड का स्कोर जब 300 के पार पहुंचा तो ब्रूक को आकाश दीप ने आउट किया. फिर कुछ ही देर में जो रूट ने सीरीज में लगातार तीसरा और करियर का 39वां शतक भी जमा दिया. उनका शतक आने के वक्त इंग्लैंड आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी.

मगर तभी सिराज और प्रसिद्ध ने घातक रिवर्स स्विंग और बाउंस से परेशान करना शुरू किया और इसका असर दिखा. प्रसिद्ध ने लगातार 2 ओवर में जैकब बैथेल और फिर रूट को आउट कर दिया. अचानक इंग्लैंड का स्कोर 332/4 से 337/6 हो गया और टीम इंडिया को जीत की महक मिलने लगी.हालांकि तभी बारिश के कारण मैच रुका और फिर अंपायर ने स्टंप्स का ऐलान कर मुकाबले को पांचवें दिन में पहुंचा दिया.

इसे भी पढ़ें : Kapil Sharma’s Cafe: हमले के बाद कपिल शर्मा ने फिर से खोला अपना कैफे, Lunch पर आई पुलिस


Spread the love

Related Posts

Shibu Soren Passes Away : गुरुजी शिबू सोरेन को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है। सोमवार को…


Spread the love

Rahul Gandhi: “संसद में बोलिए, सोशल मीडिया पर नहीं” – सुप्रीम कोर्ट की राहुल गांधी को फटकार

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी को लेकर कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने पूछा— “अगर आप नेता प्रतिपक्ष…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *