
Ranchi : रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने शीतलहर को देखते हुए 6 और 7 जनवरी को जिले के सभी कोटि के सरकारी उच्च, माध्यमिक, प्राथमिक विद्यालय सहित सभी निजी विद्यालयों को पूर्णतः बंद रखने का निर्देश दिया है. साथ ही निर्देश दिया कि सभी कोटि के सरकारी उच्च, माध्यमिक, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और कार्यरत शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी इस अवधि में नियत समय पर विद्यालय में उपस्थित हो कर विद्यालय के कार्य का संपादन करेंगे.
इसे भी पढ़ें : बस स्टैंड में 60 बस चालकों के नेत्र व स्वास्थ्य की जांच की गई