
90 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर रविवार को हुए आतंकी हमले ने देश को हिला कर रख दिया है. यह हमला क्वेटा से लगभग 150 किलोमीटर दूर नोशकी में हुआ. आधिकारिक रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में सात सैनिकों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए हैं. हालांकि, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए 90 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है. हमले के बाद सेना ने इलाके में हेलिकॉप्टर और ड्रोन तैनात कर दिए हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है. यह हमला बलूचिस्तान क्षेत्र में जारी संघर्ष और अस्थिरता की गंभीरता को दर्शाता है.
इसे भी पढ़ें : New Delhi : सुनीता विलियम्स की 9 महीने बाद स्पेस से होने जा रही वापसी