
जमशेदपुर : वरिष्ठ पत्रकार राजेश राय के पिता प्रभाकर राय (94 वर्ष) का रविवार की सुबह निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जिसके कारण कुछ दिन पहले उन्हे टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सुबह 10.25 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा तथा निधन हो गया. उस दौरान उनके छोटे बेटे मुकेश राय वहां मौजूद थे. मुकेश राय भाजपा नेता व आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश प्रसाद यादव उर्फ निरहुआ के नीजी सचिव रह चुके हैं. प्रभाकर राय अपने पीछे पत्नी, पुत्र पुत्री, पोता पोती, नाती नतिनी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए है. सोमवार की सुबह उनका दाह संस्कार भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया जाएगा. इससे पहले शव यात्रा सुबह 9 बजे उनके टेल्को कालोनी, रोड नंबर 8 स्थित के-2/12 स्थित क्वार्टर से निकलेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जुगसलाई में बाल कांवड़ यात्रा का आयोजन, बाबा कुटी मंदिर से प्रारंभ हुई यात्रा