
जमशेदपुर: जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के ईस्टप्लांट बस्ती में सोमवार शाम दो पक्षों के बीच गंभीर मारपीट हुई. इस हिंसक संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. एक पक्ष से संजीत कुमार सिंह, ऋतिक कुमार, राजेश कुमार सिंह और अन्य घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष में एक महिला भी घायल हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पारिवारिक विवाद का असर
घटना के संदर्भ में राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह विवाद लंबे समय से चल रहा था. उनके परिवार और जगजीवन सिंह के परिवार के बीच पहले भी मतभेद थे, जो थाने तक पहुंच चुके थे. दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हुआ था. रविवार रात मंगल सिंह ने धारदार हथियार के साथ गाली-गलौज की और थोड़ी देर के लिए हाथापाई भी हुई. इसके बाद, सोमवार शाम को जगजीवन सिंह, मंगल सिंह और अन्य लोग धारदार हथियार लेकर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए.
घायलों का इलाज जारी
घायलों को तुरंत एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों को स्वास्थ्य मंत्री सौंपा नियुक्ति पत्र