Jamshedpur: स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा 6 सूत्री मांग पत्र, पेंशन राशि ₹2000 करने की मांग

Spread the love

जमशेदपुर: मां तुझे सलाम संस्था की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से भेंट कर 6 सूत्री ज्ञापन सौंपा. संस्था ने ज्ञापन में गरीब, वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और सरकार से त्वरित समाधान की मांग की.

पेंशन राशि ₹2000 करने की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वर्तमान में विधवा, वृद्धा और दिव्यांगजन को ₹1000 की मासिक पेंशन दी जाती है जो अपर्याप्त है. इसे बढ़ाकर कम से कम ₹2000 किया जाए ताकि लाभुक अपनी न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें.

सदर अस्पताल की स्थिति में सुधार की जरूरत
ज्ञापन में मांग की गई कि सदर अस्पताल में बेड की संख्या 500 की जाए. साथ ही, मूलभूत चिकित्सा सुविधाओं को भी आधुनिक और सुलभ बनाया जाए. साथ ही, जमशेदपुर आर.ई.ओ. कार्यालय और सदर अस्पताल में हाई मार्क्स लाइव सिस्टम लगाए जाने की भी मांग रखी गई.

लाल कार्ड में फिर से मिलनी चाहिए चीनी
संस्था ने कहा कि राज्य में पूर्व की भांति लाल कार्डधारकों को राशन में चीनी दी जाए. इसके साथ ही, अन्य राज्यों की तर्ज पर झारखंड में भी लाभुकों को मच्छरदानी उपलब्ध कराई जाए.

राशन कार्ड में नाम जोड़ना हो आसान
ज्ञापन में बताया गया कि कई परिवारों को राशन कार्ड में अपने नए सदस्यों का नाम जुड़वाने में कठिनाई हो रही है. स्कूल-कॉलेज में भी राशन कार्ड की मांग की जा रही है, लेकिन दो वर्षों से ऑनलाइन प्रक्रिया के बावजूद नाम नहीं जुड़ पाए हैं. सरकार इस प्रक्रिया को सरल बनाए और लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करे.

खासमहल विद्यालय में जरूरी सुविधाएं देने की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने खासमहल स्थित प्राथमिक विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, फर्नीचर और शैक्षणिक संसाधन शीघ्र उपलब्ध कराने की अपील की.

इस अवसर पर संस्था की ओर से मोहम्मद अजहर खान और मुकेश झा प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जनता दरबार में समस्याओं का समाधान, उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की फरियाद


Spread the love

Related Posts

Jadugora: UPSC में जादूगोड़ा के रोहित गौरव ने लहराया परचम, पाई 518वीं रैंक

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा: परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय, जादूगोड़ा के छात्र रोहित कुमार गौरव ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में 518वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम…


Spread the love

नोवामुंडी कॉलेज में विश्व पृथ्वी दिवस पर ‘हमारी शक्ति, हमारा ग्रह’ थीम पर कार्यक्रम, प्राचार्य ने दिया धरती माता के संरक्षण का संदेश

Spread the love

Spread the loveपश्चिम सिंहभूम: नोवामुंडी कॉलेज में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर ‘हमारी शक्ति, हमारा ग्रह – 2025’ थीम के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कॉलेज…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *