
जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर-17, ग्रीन वैली, रॉयल गार्डन के समीप एक आवास में बड़ी चोरी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. इस घर में रहने वाली फरहत जहां ने बताया कि घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था. वह गुरुवार की शाम लगभग 7:30 बजे अपने मायके गई थीं. वहीं, नीचे के फ्लोर में रहने वाली उनकी देवरानी भी अपनी मां की तबीयत बिगड़ने पर मायके चली गई थीं. ऐसे में पूरा मकान खाली था.
ताला टूटा, बिखरा पड़ा था सारा सामान
फरहत जहां रविवार को कुछ देर के लिए घर आई थीं, तब सब कुछ सामान्य था. लेकिन सोमवार सुबह उन्हें एक कॉल मिला, जिसमें सूचना दी गई कि घर का ताला टूटा हुआ है.
दोपहर करीब 12:30 से 1 बजे के बीच जब वे लौटीं, तो देखा कि घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है. जांच करने पर पता चला कि सोने-चांदी के जेवरात, नकद राशि और पहले से हस्ताक्षरित चेक चोरी कर लिए गए हैं.
दो फ्लैटों को बनाया निशाना
चोरी सिर्फ एक फ्लोर तक सीमित नहीं रही. फरहत जहां ने बताया कि उनके देवर-देवरानी, जो नीचे फ्लोर पर रहते हैं, उनके घर से भी नकदी और कीमती सामान चुरा लिए गए हैं. उस समय वे भी बाहर थे.
पुलिस को दी गई सूचना
चोरी की इस घटना की लिखित सूचना मानगो थाना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार कुल नुकसान 4 से 5 लाख रुपये के बीच बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: प्रशासनिक बैठकों में अधिकारियों की गैरहाज़िरी पर भड़के जनप्रतिनिधि